Realme Pad 2 Lite Review: रियलमी के द्वारा निकाला गया सबसे अच्छी टैबलेट में से एक है क्योंकि इसमें बहुत ही अच्छा फीचर दिया गया है साथ में अच्छी क्वालिटी का कैमरा मिलने वाला है और बहुत बड़ी बैटरी दी गई है फास्ट चार्जर के साथ में जो टैबलेट को जल्दी चार्ज करने में पूरी तरह से मदद करता है। अगर आप ₹20000 में अच्छा सा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जिसमें सभी प्रकार का फीचर हो तो यह आपके लिए अच्छी चॉइस बन सकती है। आइए खासियत और कीमत और फीचर जानते है।

Realme Pad 2 Lite का जनरल फीचर
इस टैबलेट को 16 सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इस टैबलेट में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया है और कस्टम यूआई में रियलमी यूआई का इस्तेमाल किया गया है। सिंगल सिम नैनो सपोर्ट है। इंडिया में 5G नहीं सपोर्ट है और 4G और 3G और 2G सपोर्ट इंडिया में है।
Realme Pad 2 Lite में डिजाइन
रियलमी के इस टैबलेट में डिजाइन के रूप में टैबलेट का हाइट 257.97mm और विथ 169.52mm और थिकनेस 8.32mm और टैबलेट का वजन 525 ग्राम है। स्पेस ग्रे कलर और नेबुला पर्पल कलर में लॉन्च किया गया।
Realme Pad 2 Lite की डिस्प्ले
रियलमी के इस टैबलेट में डिस्प्ले के रूप में 10.95 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो सेंटीमीटर में 27.81 सेंटीमीटर का होता है। आईपीएस एलसीडी का डिस्पले पैनल इस्तेमाल किया गया है जो एक बेसिक सा पैनल है लेकिन टैबलेट में ज्यादातर यही पैनल आता है। 207ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। स्क्रीन से बॉडी रेशों 79.48% का है।
Realme Pad 2 Lite की परफॉर्मेंस टीचर और मेमोरी
परफॉर्मेंस फीचर के रूप में चिपसेट मीडियाटेक हेलियो G99 है जो बहुत ही थर्ड पार्टी का है जो अच्छा परफॉर्मेंस करके नहीं देगा। सीपीयू के रूप में ऑक्टा कोर का इस्तेमाल जिसका प्राइमरी क्लॉक 2.2Ghz और सेकेंडरी क्लॉक 2Ghz का है। आर्किटेक्चर 64 बीट और ग्राफिक में Mali-G57 MC2 का उपयोग किया गया है। 8GB का रैम वेरिएंट और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। 1TB तक का मेमोरी कार्ड इस्तेमाल कर सकते है।
Realme Pad 2 Lite की कैमरा
Realme Pad 2 Lite में कैमरे के रूप में सिंगल कैमरे का सेटअप दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल का है और इसमें फ्लैश नहीं मिलने वाला और डिजिटल जूम नहीं है। वीडियो रिकॉर्डिंग में 19201080 और 1280728 का सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग 19201080 और 1280728 का कर सकते है यानी फुल एचडी और एचडी का।
Realme Pad 2 Lite की बैटरी और सेंसर
बैटरी बैकअप के रूप में 8300mAh का बड़ा बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमें फास्ट चार्जर के रूप में सुपर Vooc का 15W का चार्ज दिया गया है,जो यूएसबी टाइप सी का है। सेंसर के रूप में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो साइड माउंटेड है और लाइट सेंसर और कंपास है। इसकी कीमत 18999 रुपए है।
Read More:
Xiaomi Redmi Pad Pro 5G Review: 25 हजार बजट में सबसे अच्छा टैबलेट जानिए खासियत और फीचर