Honda Shine 125cc Quick Review: होंडा कंपनी की 125 सीसी की मोटरसाइकिल मार्केट में पूरी तरह से डोमिनेट करती है।उनमें से होंडा शाइन भी 125 सीसी की आती है,जिसे भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। होंडा की यह मोटरसाइकिल बहुत ही अच्छा एवरेज प्रदान करती है,साथ में पावरफुल इंजन के साथ में आती है,जो बहुत ही अच्छा टॉक और पावर जेनरेट करता है। मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ें फिर बाइक के फीचर के हिसाब से खरीदें।

Honda Shine 125cc इंजन और परफॉर्मेंस
होंडा की इस मोटरसाइकिल में 123.94cc का दमदार इंजन दिया गया है जिसमें 4 Stroke SI, BS-VI Engine दिया गया है। सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है,जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड तकनीक है। यह मोटरसाइकिल मैक्सिमम पावर 10.74ps का जेनरेट करती है। मैक्सिमम टॉर्क 11nm के प्रोड्यूस करती है।
Honda Shine 125cc की माइलेज और ब्रेकिंग और ट्रांसमिशन और फ्यूल टैंक
10.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। 1 लीटर पेट्रोल में 55 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेकिंग दिया गया है। फ्रंट ब्रेक का साइज 130mm और रियर ब्रेक का भी साइज 130mm है।
Honda Shine 125cc की डिजिटल फीचर और एलॉय व्हील और टायर
फ्रंट टायर 80/100 और रियर टायर 80/100 के दिए गए हैं,जिसमें 18 इंच का एलॉय व्हील बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं। ट्यूबलेस टायर रेडियल टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं। 18 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट और रियर में है। डिजिटल फीचर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग और हैंडल टाइप सिंगल पीस और एयर फिल्टर Viscous papar filtar है। सिंगल सीट दिया गया है और स्पीडोमीटर है ना लोक और ऑडोमीटर एनालॉग दिया गया है।
Honda Shine 125cc की डाइमेंशन और चेचिस और कीमत
Honda Shine 125cc का बॉडी डाइमेंशन में चेचिस टाइप कमूटर बाइक है। इस मोटरसाइकिल की लेंथ 2046mm और हाइट 1116mm और विथ 737mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 162mm दिया गया है। इस मोटरसाइकिल का वजन 113 ग्राम है और व्हीलबेस 1285 दिया गया है और सैंडल हाइट 791 दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 90हजार से है।
Read More:
- Bajaj Pulser N160 Features Review: भूल कर भी ना खरीदें Apache160 को एक बार जरूर पढ़ें बजाज की N160 की डीटेल्स रिव्यू
- Maruti Dzire 2025 Review: मार्केट में फिर से टाटा की कंपनी को टक्कर देने आई मारुति डिजायर की नई मॉडल जानिए फीचर
- KTM 125 Duke Features Review: मॉडर्न लुक और ब्रांडेड फीचर के साथ में आती है, केटीएम की यह मोटरसाइकिल
- Maruti Brezza Review 2025: मारुति की सबसे ज्यादा फेमस SUV की डिटेल से रिव्यू
- Maruti Ertiga Review 2025: बोलेरो का पत्ता साफ कर दी है, सुजुकी की अर्टिगा ने जानिए फीचर और खासियत