Jawa 350 Bike Features Quick Review: जावा कंपनी ने 350 क्लासिक मोटरसाइकिल में इस मोटरसाइकिल के माध्यम से मार्केट में तहलका मचा कर रखा है। यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो पूरी तरह से रॉयल एनफील्ड को टक्कर देती है क्योंकि इसमें 334 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावर और टॉर्च जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में भी सभी प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं। खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल फिर भी जरूर पढ़ें।

Jawa 350 का जबरदस्त इंजन और परफॉर्मेंस
Jawa 350 में 334 सीसी का मस्त इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 22.26ps का जनरेट करता है और मैक्सिमम टॉर्क 28.1 nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। 1 लीटर पेट्रोल में 28 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देतीहै। टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल की 125 किलोमीटर तक की है। सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया। 13.2 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.6 लीटर का दिया गया है।
Jawa 350 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
Jawa 350 में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क का दिया गया है। रियर सस्पेंशन में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 280mm है और दो पिस्टन कैलीपर दिया गया है और रियर ब्रेक का साइज 240mm है और एक पिस्टन कैलीपर दिया गया है। 18 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में 17 इंच का एलॉय व्हील दिया गया। 100/90 का फ्रंट टायर और रियर टायर में 130/80 का ट्यूब वाला टायर दिया गया है।
Jawa 350 का डिजिटल फीचर
Jawa 350 में डिजिटल फीचर के रूप में सेमी डिजिटल का इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। ओडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर एनालॉग और फ्यूल गेज एनालॉग दिया गया है। हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिएगए हैं। दो ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है। लो फ्यूल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर दिया गया है। हेडलाइट हाइलोजन बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी का और टर्न सिग्नल हाइड्रोजन बल्ब का दिया गयाहै।
इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिया गया है और साथ में पिलो ग्रैब रेल।
Jawa 350 का डाइमेंशन और वारंटी और कीमत
Jawa 350 में 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलने वाली है जिसमें मोटरसाइकिल को 24000 किलोमीटर तक चला सकते हैं। मोटरसाइकिल का वजन 194 किलोग्राम है। सीट हाइट 790 और ग्राउंड क्लीयरेंस 178mm और चेचिस टाइप ड्यूल क्रैडल का दिया गया है। चार फ्री सर्विसिंग मिलने वाली है और इस मोटरसाइकिल की कीमत 2.50 लाख रुपए है।
Read More:
- Bajaj Pulser N160 Features Review: भूल कर भी ना खरीदें Apache160 को एक बार जरूर पढ़ें बजाज की N160 की डीटेल्स रिव्यू
- Maruti Dzire 2025 Review: मार्केट में फिर से टाटा की कंपनी को टक्कर देने आई मारुति डिजायर की नई मॉडल जानिए फीचर
- KTM 125 Duke Features Review: मॉडर्न लुक और ब्रांडेड फीचर के साथ में आती है, केटीएम की यह मोटरसाइकिल
- Maruti Brezza Review 2025: मारुति की सबसे ज्यादा फेमस SUV की डिटेल से रिव्यू
- Maruti Ertiga Review 2025: बोलेरो का पत्ता साफ कर दी है, सुजुकी की अर्टिगा ने जानिए फीचर और खासियत