Itel Power 70 Update: इटेल कंपनी के द्वारा 2 मार्च 2025 में इस फोन की ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट हो गई है और भारत में बहुत ही जल्दी पहले बिक्री के लिए मौजूद हो जाएगा इस फोन में आपको बहुत ही बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिसमें फास्ट चार्जर 18 वाट का दिया गया है और साथ में इसकी कीमत भी बहुत ही कम होने वाली है और इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Itel Power 70 डिजाइन और डिस्प्ले
- डाइमेंशन में थिकनेस 7.9 मिली मीटर है।
- स्मार्टफोन का वजन 192.4 ग्राम है।
- डुएल नैनोसिस सपोर्ट है।
- Ip54 दस्त और वाटर रेसिस्टेंट है।
- 6.67 इंच डिस्प्ले IPS LCD पैनल के साथ में।
- 120Hz रिफ्रेश रेट फोन को बहुत ज्यादा खास बना देता है।
- स्क्रीन से बॉडी रेशों 83.8% है।
- 720*1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन है और इसकी मदद से बहुत ही अच्छी डिस्प्ले छवि मिलने वाली है।
Itel Power 70 का परफॉर्मेंस और हार्डवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 दिया गया है।
कस्टम यूआई में Itel OS 14 है।
चिपसेट मीडियाटेक हेलियो G50 है।
सीपीयू ऑक्टा कोर का प्राइमरी क्लॉक 2.2 दिया गया है।
जीपीयू PowerVR GE8320 है।
Itel Power 70 का कैमरा
13MP का मुख्य कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश और एचडीआर और पैनोरमा फीचर है।
वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Itel Power 70 का फिंगरप्रिंट और बैटरी और कीमत
साइड माउंटेड का फिंगरप्रिंट दिया गया है।
6000mAh बड़ी बैटरी बैकअप है।
18 वाट का फास्ट चार्जर।
इसकी कीमत 80 यूरो होगी लगभग ₹6000 है।
Read More: