Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bajaj Pulser N160 Features Review: भूल कर भी ना खरीदें Apache160 को एक बार जरूर पढ़ें बजाज की N160 की डीटेल्स रिव्यू

By Vikas Career

Published On:

Follow Us
Bajaj Pulser N160

Bajaj Pulser N160 Features Review: बजाज पल्सर की सभी मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा फेमस है। खास तौर पर Bajaj Pulser N160 भी। इसमें सभी प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, और इसकी कीमत भी बाकी सभी मोटरसाइकिल की तुलना में बहुत ही कम रखी गई है। बजाज की सबसे फेमस सीरीज है और इस सीरीज में एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल निकाली गई है। इस मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में खोज रहे हैं तो उससे पहले डीटेल्स रिव्यू पढ़ें जहां पर आपको ब्रेकिंग और सस्पेंशन और इंजन और परफॉर्मेंस और वारंटी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई जाने वाली है।

Bajaj Pulser N160 में डिजिटल फीचर

N पल्सर सीरीज में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा रहा है, सेमी डिजिटल का। कंसोल में ओडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल दिए गए हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट मिलने वाली है। टेकोमीटर एनालॉग और दो ट्रिप मीटर डिजिटल दिए गए। डिस्टेंस टू empty फीचर दिया गया है। गियर इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर और लो ऑयल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर दिए गए है। क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और साड़ी गार्ड और ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन और डीआरएलएस और स्विफ्ट लाइट दिया गया है। हेडलाइट लेड और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी और टर्न सिग्नल एलइडी दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट किल स्विच के साथ में दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन प्रीलोड एडजेस्टेबल नहीं है और रियर सस्पेंशन प्रीलोड एडजेस्टेबल कर सकते हैं।

Bajaj Pulser N160 की वारंटी और सर्विस शेड्यूल

सर्विस शेड्यूल में तीन सर्विंग बाइक की फ्री मिलने वाली है। पहले सर्विसिंग 500 से लेकर 750 किलोमीटर के बीच में करवाना है और 30 से 45 दिन का समय भी दिया जाता है। दूसरी सर्विसिंग के लिए 240 दिन का समय दिया जाता है और इसके अंदर 4500 से 5000 किलोमीटर को मोटरसाइकिल को चलाने के बाद करवा ले या फिर 240 दिन पूरा होने के बाद। तीसरी सर्विसिंग में 360 दिन का समय दिया जाता है जिसमें आप 9500 से 10000 किलोमीटर चला सकते हैं। 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है जिसके अंदर 75000 किलोमीटर तक मोटरसाइकिल को चला सकते हैं।

Bajaj Pulser N160 की पावर और परफॉर्मेंस फीचर विशेषता

Bajaj Pulser N160 में बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। 164.82cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 15.68bhp का जनरेट करता 8750 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क बजाज पल्सर किया मोटरसाइकिल 14.65nm का जेनरेट करती 6750 Rpm तक। 1 लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। एक बार पूरी तरह से टैंक फुल कराने पर 700 किलोमीटर तक का सफर कर सकते हैं। फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं। सिंगल सिलेंडर का इंजन जो की बहुत ही ज्यादा पावरफुल है और इसको ठंडा करने के लिए ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। 14 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.8 लीटर का है।

Bajaj Pulser N160 की ब्रेकिंग और व्हील और सस्पेंशन

फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक 31mm का दिया गया है। रियर सस्पेंशन मोनोशॉक विथ नाइट्रस का दिया गया है जो की बहुत ही एडवांस लेवल का सस्पेंशन है। सिंगल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 280mm है, दो पिस्टन कैलीपर के साथ में। रेयर ब्रेकिंग में डिस्क दिया गया है,जिसका साइज 230mm है एक पिस्टन कैलीपर के साथ में। 17 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में भी 17 इंच के एलॉय व्हील बहुत ही अच्छी क्वालिटी के है। फ्रंट टायर 100/80 के है, और रियल टायर 130/70 के है। ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं बहुत ही अच्छी क्वालिटी।

Bajaj Pulser N160 की डाइमेंशन और चेचिस और कीमत

चेचिस टाइप ट्यूबलर फ्रेम का है। बजाज पल्सर की कि मोटरसाइकिल के बॉडी डाइमेंशन में सीट हाइट 795mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और ओवर ऑल लेंथ 1989mm और विथ 743mm और ओवरऑल हाइट 1050mm और व्हीलबेस 1358 mm और इस मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी कीमत ऑन रोड 1.52 लाख रुपए पड़ने वाली है।

Read More:

Leave a Comment