BMW R 1300 GS Famous Bike Review: बीएमडब्ल्यू की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल है जिसमें आपको 1300 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है या एक बहुत ही खतरनाक डिजाइन के साथ में आती है और इसकी कीमत भी मार्केट में अवेलेबल सभी मोटरसाइकिल की तुलना में बहुत ही ज्यादा है और साथ में इसमें सभी प्रकार के डिजिटल फीचर भी दिए गए हैं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताऊंगा। यह मोटरसाइकिल दो सिलेंडर इंजन के साथ में आती है जिसमें 19 लीटर का बड़ा सा पेट्रोल टैंक दिया गया है,आइए इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

BMW R 1300 GS का डिजिटल फीचर्स
इस खतरनाक डिजाइन वाली मोटरसाइकिल में पिलो फुट्रेस्ट दिया गया है और साथ में पिलो ग्रैब रेल भी दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है और साथ में किल स्विच भी। हेडलाइट एलईडी बल्ब के साथ में और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब के साथ में और अट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और लो बैट्री इंडिकेटर दिया गया है। लो फ्यूल इंडिकेटर दिया गयाहै। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में आने वाले सभी फीचर डिजिटल है। ओडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिया गया और साथ में टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और दो ट्रिमीटर डिजिटल दिया गया है।
BMW R 1300 GS का डाइमेंशन
बॉडी डायमेंशन के रूप में मोटरसाइकिल का वजन 235 किलोग्राम है। ग्राउंड क्लीयरेंस के बारे में कोई जानकारी अवेलेबल नहीं है और ओवरऑल लेंथ 2212mm दिया गया है। विथ 1000 मिली मीटर दिया गया है और व्हीलबेस 1518 मिनी दिया गया है और 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी जिसमें अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं।
BMW R 1300 GS का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और साथ में एलॉय व्हील 19 इंच का दिया गया है फ्रंट का और रेयर का 17 इंच का दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं और फ्रंट टायर 120/70 का दिया गया है। रियर टायर 170/60 का दिया गया है। फ्रंट सस्पेंशन बहुत ही अच्छी क्वालिटी का दिया गया है क्यों किया है एक बहुत ही महंगी मोटरसाइकिल और साथ में रियल सस्पेंशन भी।
BMW R 1300 GS का पावर और परफॉर्मेंस और कीमत
मोटरसाइकिल में किसी भी प्रकार के पावर की कमी नहीं होने वाली क्योंकि 1300cc का इंजन दिया गया है जिसमें दो सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है और साथ में 1 लीटर पेट्रोल में 21 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है और टॉप स्पीड 225 की है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड और एयर कूलिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया है और 19 लीटर के पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 4 लीटर का है। मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।
Read More:
- Bajaj Pulser N160 Features Review: भूल कर भी ना खरीदें Apache160 को एक बार जरूर पढ़ें बजाज की N160 की डीटेल्स रिव्यू
- Maruti Dzire 2025 Review: मार्केट में फिर से टाटा की कंपनी को टक्कर देने आई मारुति डिजायर की नई मॉडल जानिए फीचर
- KTM 125 Duke Features Review: मॉडर्न लुक और ब्रांडेड फीचर के साथ में आती है, केटीएम की यह मोटरसाइकिल
- Maruti Brezza Review 2025: मारुति की सबसे ज्यादा फेमस SUV की डिटेल से रिव्यू
- Maruti Ertiga Review 2025: बोलेरो का पत्ता साफ कर दी है, सुजुकी की अर्टिगा ने जानिए फीचर और खासियत