Hero Extreme 125R Features Review: 125 सीसी की अभी की टाइम पर भारत की सबसे फेमस मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल की बिक्री बाकी सभी 125cc मोटरसाइकिल की तुलना में सबसे ज्यादा हो रही है,क्योंकि सबसे खास फीचर है इसका ABS यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जो इसे इतना ज्यादा पॉपुलर बना दिया है। लेकिन इस मोटरसाइकिल में कुछ प्रॉब्लम भी आ रहा है जैसे की इंजन से ऑयल लीक करने लगता है और सस्पेंशन पीछे का बहुत ही खराब क्वालिटी का दिया गया है और बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। अगर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल से रिव्यू पढ़ें।

Hero Extreme 125R की डिजिटल फीचर
डिजिटल फीचर के रूप में तो सभी चीज बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं, तुलना करें बाकी सभी 125cc मोटरसाइकिल से। इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेज डिजिटल प्रोवाइड किए गए हैं। हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर दिए गए हैं। कॉल और एसएमएस अलर्ट नहीं दिया गया है और साथ में डिस्टेंस टू एम्टी फीचर भी नहीं मिलने वाला। दो ट्रिप मीटर डिजिटल दिए गए हैं और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है। गियर इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर दिए गए हैं। लो ऑइल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर दिए जाते हैं तो अच्छा फीचर होता फिर भी सभी प्रकार के फीचर हैं। क्लॉक और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिए गए हैं। साड़ी गार्डन और डीआरएलएस और ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन जैसे फीचर है। हेडलाइट लेड और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी और टर्न सिग्नल एलइडी दिए गए है। स्टार्ट किक और इलेक्ट्रॉनिक दोनों दिए गए है।
Hero Extreme 125R की वारंटी और सर्विसिंग शेड्यूल
वारंटी के रूप में 5 साल मिलने वाले हैं जिसमें आप 70 हजार किलोमीटर तक चला सकते हैं। 5 फ्री सर्विसिंग दी जाने वाली है। पहली सर्विसिंग 500 से 750 किलोमीटर के अंदर और 60 दिन का समय दिया जाएगा। दूसरी सर्विसिंग 3000 से 3500 किलोमीटर के अंदर और 160 दिन का समय दिया जाएगा। तीसरी सर्विसिंग 6000 से 6500 किलोमीटर के अंदर 260 दिन का समय दिया जाएगा। चौथी सर्विसिंग 9000 से 9500 के अंदर 360 दिन का समय दिया जाएगा। 5th सर्विसिंग 12000 से 12500 किलोमीटर के अंदर 460 दिन का समय दिया जाए।
Hero Extreme 125R की इंजन और परफॉर्मेंस
इंजन के रूप में 124.7cc बहुत ही अच्छी क्वालिटी का इंजन दिया जा रहा है। मैक्सिमम पावर 11.4bhp का जनरेट करता है,आरपीएम मीटर 8250 तक जाता है। मैक्सिमम टॉर्क Hero Extreme 125R 10.5nm का जनरेट करती है और आरपीएम मीटर 6000 तक जाता है। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देता है। फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिए गए हैं जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए Air कोल्ड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है। 10 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 1.6 लीटर का है।
Hero Extreme 125R की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
इस मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में IBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसका फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 240 है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किए गए हैं। रियल ब्रेकिंग में ड्रम दिया गया है,जिसकी साइज 130mm है। 17 इंच के एलॉय व्हील आगे की तरफ और पीछे की तरफ भी 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं। 90/90 के फ्रंट टायर दिए गए हैं और रियल टायर 120/80 के है। बहुत ही अच्छी क्वालिटी के ट्यूबलेस टायर दोनों तरफ दिए गए हैं।
Hero Extreme 125R की बॉडी डाइमेंशन और कीमत
Hero Extreme 125R का चेचिस डायमंड फ्रेम का दिया गया है। कर्ब वेट 136 किलोग्राम है। सीट हाइट 794mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm और ओवरऑल लेंथ 2009mm और विथ 793mm और हाइट 1051mm और व्हीलबेस 1319mm दिया गया है। इस मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 1.28 लाख रुपए है। अलग-अलग एरिया में इसकी अलग-अलग कीमत हो सकती है।
Read More:
- Bajaj Pulser N160 Features Review: भूल कर भी ना खरीदें Apache160 को एक बार जरूर पढ़ें बजाज की N160 की डीटेल्स रिव्यू
- Maruti Dzire 2025 Review: मार्केट में फिर से टाटा की कंपनी को टक्कर देने आई मारुति डिजायर की नई मॉडल जानिए फीचर
- Maruti Brezza Review 2025: मारुति की सबसे ज्यादा फेमस SUV की डिटेल से रिव्यू
- Maruti Ertiga Review 2025: बोलेरो का पत्ता साफ कर दी है, सुजुकी की अर्टिगा ने जानिए फीचर और खासियत
- Maruti Wagon R Review: डिटेल रिव्यू और फीचर विशेषता