Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Honda Unicorn Review 2025: डिटेल से रिव्यू

By Vikas Career

Published On:

Follow Us
Honda Unicorn

Honda Unicorn Review: होंडा की पुराने डिजाइन की इस क्लासिक मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो इसके फीचर और इंजन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाला हूं। यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसे एकदम से पुराने जमाना के फीचर के साथ में लॉन्च किया गया है। सभी प्रकार के डिजिटल फीचर एनालॉग दिए गए हैं लेकिन फिर भी इसकी बिक्री भारत में बहुत ही ज्यादा होती है। आइए पूरी डिटेल से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Honda Unicorn की डिजिटल फीचर

होंडा यूनिकॉर्न में इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग दिए गए है। ओडोमीटर एनालॉग और स्पीडोमीटर एनालॉग और फ्यूल गेज एनालॉग दिया गया है। हजार्ड वार्निंग लाइट मिलने वाली है। टेकोमीटर भी डिजिटल की जगह एनालॉग दिया गया है। ट्रिप मीटर भी एनालॉग मिलने वाला है। लो फ्यूल इंडिकेटर बस फीचर दिया गया है। साड़ी गार्ड दिया गया है। एग्जास्ट हिट शील्ड भी है। ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन बस फीचर दिया गया है। हेडलाइट हाइलोजन बल्ब और ब्रेक और टेल लाइट हाइलोजन बल्ब और टर्न सिग्नल हाइलोजन बल्ब के दिए गए हैं। किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दिए गए हैं। किल स्विच भी है। इस बाइक में डिजिटल फीचर के रूप में कुछ भी नहीं मिलने वाला क्योंकि यह पुराने डिजाइन और क्लासिक फीचर के साथ में आती है।

Honda Unicorn की वारंटी और सर्विस मेंटिनेस शेड्यूल

स्टैंडर्ड वारंटी में 3 साल मिलने वाले हैं और तीन साल के अंदर 42000 किलोमीटर तक बाइक को चला सकते हैं। तीन फ्री सर्विसिंग दी गई है। पहली सर्विसिंग 750 से 1000 किलोमीटर के बीच पर करवा सकते है जिसके लिए 15 से 30 दिन दिए जाएंगे। दूसरी सर्विसिंग 5500 से 6000 किलोमीटर के के अंदर करवानी है,उसके लिए 165 से 180 दिन का समय दिया जाएगा। तीसरी सर्विसिंग 11500 से 12000 किलोमीटर के अंदर करवाना है जिसके लिए 350 से 365 दिन का समय दिया जाएगा।

Honda Unicorn की इंजन और परफॉर्मेंस

Honda Unicorn में 162.71 सीसी का बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 12.73bhp का जेनरेट 7500 RPM तक। मैक्सिमम टॉर्क 14Nm का 5500 RPM तक। 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने वाला है और टॉप स्पीड 106 तक पहुंच सकता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जिसमें आगे की तरफ एक और बाकी सभी पीछे की तरफ लगते है। सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है, जिसमें इंजन को ठंडा रखने के लिए एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। 13 लीटर का पेट्रोल टैंक जिसमें रिजर्व फ्यूल 2 लीटर रहता है।

Honda Unicorn की ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

Honda Unicorn में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और रियर सस्पेंशन मोनोशॉक का दिया गया है। ब्रेकिंग में सिंगल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया हैज़जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क का साइज 240mm है और दो पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गया है। रियल ब्रेक में ड्रम है जिसकी साइज 130mm है। 18 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए। फ्रंट टायर 80/100 का दिया गया है और रियल टायर 100/90 का दिया गया है जिसमें ट्यूबलेस टायर इस्तेमाल हुए है।

Honda Unicorn की डाइमेंशन और चेचिस

Honda Unicorn का वजन 140 किलोग्राम है। सीट हाइट 798mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm और ओवर ऑल लेंथ 2081mm और ओवरऑल विथ 756mm और ओवरऑल हाइट 1103mm और व्हीलबेस 1335mm है। डायमंड टाइप चेचिस दिया गया है। इसकी कीमत ऑन रोड 1.40 लाख रुपए है।

Read More:

Leave a Comment