Maruti Brezza Review: मारुति ब्रेजा सबसे फेमस मारुति की SUB है, जो मार्केट में बहुत ही ज्यादा बिक्री कर रही है। मारुति ब्रेजा में बहुत ही पावरफुल इंजन दिया गया है साथ में इसको मैन्युअल और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में मार्केट में लॉन्च किया गया है। अगर इसको खरीदने वाले हैं तो उससे पहले डिटेल से रिव्यू पढ़ें ताकि आपके पूरे फीचर के बारे में समझ में आ जाए क्योंकि इस कीमत में बहुत सारी मार्केट में SUV अवेलेबल है।

Maruti Brezza की इंजन और ट्रांसमिशन
Maruti Brezza में इंजन टाइप K15C दिया है। मारुति ब्रेजा में 1462 सीसी का बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम पावर 101.64bhp का जनरेट करता है 6000 आरपीएम तक। मैक्सिमम टॉर्क 136.8nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 4400 तक जाता है। चार सिलेंडर का इंजन दिया गया है जिसमें ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में लॉन्च किया गया है। 1 लीटर पेट्रोल में 19.8 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है और 48 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। टॉप स्पीड 159 तक पहुंच सकती है।
Maruti Brezza की स्टेरिंग और सस्पेंशन और ब्रेक
सस्पेंशन के रूप में फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन Struf का सस्पेंशन दिया गया है और रियल सस्पेंशन Rear Twist Beam कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसका टर्निंग रेडियस 4.8 मीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में वेंटिलेटेड डिस्क का इस्तेमाल किया गया है और रियर ब्रेकिंग में ड्रम दिया गया है। 16 इंच का एलॉय व्हील आगे की तरफ दिए गए हैं और पीछे की तरफ भी 16 इंच के एलॉय व्हील मिलने वाले हैं।
Maruti Brezza की डाइमेंशन
मारुति ब्रेजा का लेंथ 3995mm है और विथ 1790mm है और मारुति ब्रेजा का हाइट 1685mm है और बूट स्पेस के रूप में 328 लीटर दिए गए हैं। सीटिंग कैपेसिटी 5 है और ग्राउंड क्लीयरेंस 198mm दिया गया है। व्हीलबेस 2500mm का है और 5 डोर दिए गए है।
Maruti Brezza की कंफर्ट फीचर
पावर स्टीयरिंग और एयर कंडीशनर और हीटर और एडजेस्टेबल स्टेरिंग और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एसेसरी पावर आउटलेट और ट्रक लाइट और बिनिटी मिरर और रियल रीडिंग लैंप और एडजेस्टेबल हेड रेस्ट और रियर सीट सेंटर आर्म्रेस्ट और हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट और रियर एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल और फोल्डेबल रियल सीट और पार्किंग सेंसर और कीलेस एंट्री और इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन और कोल्ड ग्लोब बॉक्स और यूएसबी चार्जर फ्रंट और रियर दोनों में और सेंटर कंसोल आर्म्रेस्ट और आइडियल स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और फॉलो मी होम हेडलैंप्स जैसे एडवांस और कंफर्ट फीचर मिलने वाले हैं।
Maruti Brezza की एक्सटीरियर फीचर
रियर विंडो वाइपर और रियर विंडो वॉशर और रियल विंडो डिफॉगर और एलॉय व्हील और रियल स्पॉयलर और इंटीग्रेटेड एंटीना और क्रोम गार्निश और प्रोजेक्टर हेडलैंप और रूफ रेल्स और फोग लाइट फ्रंट में और एंटीना शर्क फिन और भूत ओपनिंग मैन्युअल और आउटसाइड रियर व्यू मिरर को फोल्ड कर सकते हैं। टायर साइज 215/60 के दिए गए है जो रेडियल ट्यूबलेस है। एलईडी डीआरएलएस और एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी टेल लाइट्स और एलइडी फोग लैंप और एंटी थीफ डिवाइस और एंटी पिच पावर विंडो और स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और हिल एसिस्ट और 360 व्यू कैमरा एडवांस फीचर मिलने वाले हैं।
Maruti Brezza की एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन और कीमत
Maruti Brezza में एंटरटेनमेंट फीचर के रूप में रेडियो और इंटीग्रेटेड 2D ऑडियो और वायरलेस फोन चार्जिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 9 इंच के टच स्क्रीन और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्टेड दिया गया है। चार स्पीकर मिलने वाले हैं। साथ में दो ट्विटर भी दिए गए हैं। इसके लोग वेरिएंट की शुरुआती कीमत है एक्स शोरूम 8.34लाख है और टॉप मॉडल की कीमत एक्स शोरूम 14.14 लाख रुपए तक है।
Read More: