Railway RRB Level 1 Group D: रेलवे के द्वारा आरआरबी लेवल 1 ग्रुप डी की वैकेंसी निकाली गई है और सभी भारतीय युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा मौका है,रेलवे लेवल एक की नौकरी पाने के लिए। अगर आप रेलवे आरआरबी लेवल एक ग्रुप डी में फॉर्म भरने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए कि क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा साथ में एलिजिबिलिटी के लिए क्या उम्र सीमा रखी गई है और अंतिम तिथि कब है और एजुकेशन एलिजिबिलिटी क्या मांगी गई है और फिजिकल डेट समय क्या-क्या कराया जाएगा सारी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई जाएगी। Railway RRB Level 1 Group D के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको देने वाला हूं और दी गई जानकारी को पूरी तरह से पढ़ें इसके बाद आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से अप्लाई कर सकते हैं।
Railway RRB Level 1 Group D
Railway RRB Level 1 Group D की जरूरी तिथियां
एप्लीकेशन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि
23/01/25
एप्लीकेशन भरने की अंतिम तिथि
22/02/2025
एप्लीकेशन पेमेंट करने की अंतिम तिथि
24/04/2025
एप्लीकेशन में करेक्शन और एडिट फॉर्म करने की अंतिम तिथि
25/02/25 से 06/03/2025
Railway RRB Level 1 Group D की एग्जाम तिथि
जैसा शेड्यूल में बताया गया है,उसी तारीख से एग्जाम शुरू होगा
एडमिट कार्ड कब आएगा?
एग्जाम से ठीक 10 दिन पहले
Railway RRB Level 1 Group D के लिए एप्लीकेशन फीस
Railway RRB Level 1 Group D में फॉर्म भरने वाले सभी कास्ट के युवाओं के लिए फीस रखी गई है, किसी भी कैटिगरी के लिए फ्री नहीं है तो आईए जानते हैं।
सामान्य/General
500
OBC/अन्य पिछड़ा वर्ग
500
EWS/ईडब्ल्यूएस
500
SC/अनुसूचित जाति
250
ST/अनुसूचित जनजाति
250
सभी जाति की महिलाओं के लिए फीस
250
EBS/नाई, मल्लाह, निषाद, केवट, सहनी लोहार, तेली, नोनिया का फीस
250
पेमेंट करने का मोड
यूपीआई और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग
Railway RRB Level 1 Group D के लिए एजुकेशन एलिजिबिलिटी
पोस्ट नाम
टोटल पोस्ट
Railway RRB Level 1 Group D एजुकेशन एलिजिबिलिटी
Railway RRB Level 1 Group D
32438
10th क्लास पास होना चाहिए किसी भी इंडिया के बोर्ड से (मैट्रिक पास यानी हाई स्कूल के युवा आवेदन कर सकते हैं)
Railway RRB Level 1 Group D के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी
पुरुष कैंडिडेट (Male)
पुरुष कैंडिडेट के लिए 35 किलो का वजन लादकर 100 मीटर तक जाना है, 2 मिनट में जाना है और 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर रनिंग करना है। नोट (35 किलो का वजन आपको कंधे में लादकर लेकर जाना है।
फीमेल कैंडिडेट (Female )
सभी फीमेल कैंडिडेट को 20 किलो का वजन कंधे में लादकर 100 मीटर तक जाना है, 2 मिनट में और 1000 मीटर रनिंग करना है 5 मिनट 40 सेकंड में। नोट(महिला हो या पुरुष सभी को केवल एक चांस दिया जाएगा और पास न होने पर बाहर कर दिया जाएगा।)
Railway RRB Level 1 Group D के लिए उम्र सीमा
Railway RRB Level 1 Group D में फॉर्म भरने वाले हैं तो उससे पहले एज लिमिट के बारे में जरूर पढ़ ले तो आईए जानते हैं।
उम्र की गणना
1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
कम से कम उम्र के युवा फॉर्म भर सकते हैं।
18 साल साल से ज्यादा जिनकी उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।
अधिक से अधिक उम्र के फॉर्म डाल सकते हैं।
36 साल के अंदर और उनकी उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
ओबीसी नॉन सेरेमनी लेयर को अधिकतम 3 साल तक की छूट मिल सकती है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को पांच साल तक की छूट मिलने वाली है। एक्स सर्विसमैन जिन्होंने अभी 6 महीने पहले नौकरी पुरी की हो उनको तीन से 6 साल तक छूट मिल सकती है और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़े जहां पर नियम पूरी तरह से लिखे गए हैं। ऐसे आवेदन करता जिनका डिसेबिलिटी है उनको 10 साल से लेकर 15 साल तक की छूट मिलेगी और ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ें।
Railway RRB Level 1 Group D में एग्जाम कैसे होगा?
रेलवे आरआरबी लेवल 1 ग्रुप डी में फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट को 100 प्रश्न का पेपर देना पड़ेगा जो इस प्रकार हैं।
एग्जाम के लिए समय
90 मिनट
कितने क्वेश्चन दिए जाएंगे?
100
जनरल साइंस
25 प्रश्न
मैथमेटिक्स
25 प्रश्न
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
30 प्रश्न
जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स
20 प्रश्न
Railway RRB Level 1 Group D के लिए सैलरी
सभी कैंडिडेट को 18000 रुपए का शुरुआती पेमेंट मिलने वाला है उसके बाद आपकी सैलरी बढ़ाई जाएगी कुछ समय बाद।
Railway RRB Level 1 Group D की सभी जोन की वैकेंसी डिटेल