Xiaomi Poco Pad 5G Tablet Review: पोको श्यओमी की कंपनी है, और उनके द्वारा एक 5G टैबलेट लांच किया गया है। जिसकी कीमत बहुत ही कम है और एडवांस लेवल के फीचर बहुत सारे दिए गए हैं, इस टैबलेट में। सबसे खास फीचर है,कि यह एक 5G टैबलेट है जिसमें बहुत ही अच्छी स्पीड में 5G चला सकते हैं। इस टैबलेट में आईपीएस एलसीडी पैनल का डिस्प्ले दिया गया है जो डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है,जिसकी वजह से बहुत ही अच्छा डिस्प्ले विजन मिलने वाला है। Xiaomi Poco Pad 5G को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले डिटेल से रिव्यू पढ़ें।

Xiaomi Poco Pad 5G की बॉडी डाइमेंशन और लॉच
बॉडी डाइमेंशन में 280mm181.9mm7.5mm है। इस टैबलेट का वजन 568 ग्राम है। फ्रंट को ग्लास से बनाया गया है और बैक में एल्युमिनियम इस्तेमाल किया गया है और फ्रेम भी एल्यूमिनियम का है। नैनो सिम सिंगल सपोर्ट करती है। इस टैबलेट को 27 अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi Poco Pad 5G की डिस्प्ले
12.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें इपीएफ एलसीडी का पैनल इस्तेमाल किया गया और 68 बिलियन कलर कॉन्बिनेशन और डॉल्बी विजन सबसे खास फीचर जो सपोर्ट है। 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया और स्क्रीन से बॉडी 83.4% का है। 600 नाइट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। 1600*2560 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। 249ppi का पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। सभी प्रकार के डिस्प्ले फीचर अच्छे हैं।
Xiaomi Poco Pad 5G की प्लेटफॉर्म फीचर
ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 14 दिया गया है और OS में हाइपर ओएस दिया गया है। सीपीयू में ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है जिसका प्राइमरी क्लॉक 2.40Ghz है और सेकेंडरी क्लॉक 1.95Ghz है। GPU में एड्रीनो 710 दिया गया है। चिपसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7s जेन 2 दिया गया है।
Xiaomi Poco Pad 5G की कैमरा
Xiaomi Poco Pad 5G में कैमरा फीचर में सिंगल कैमरे का सेटअप दिया गया है,मुख्य कमरे में जो 8 मेगापिक्सल का है,और इसमें एलईडी फ्लैश और वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी का सपोर्ट है। फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का है जिसमें कैमरा फीचर के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया है और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए फुल एचडी सपोर्ट है।
Xiaomi Poco Pad 5G की बैटरी और कीमत
बैटरी के रूप में बहुत ही बड़ी बैटरी मिलने वाली है। 1000mah का बहुत ही बड़ा बैटरी दिया गया है।जिसमें 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो फोन को बहुत ही जल्दी चार्ज करने में मदद करता है। 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज का कीमत 24999 रुपए है।
Xiaomi Poco Pad 5G की कलर और सेंसर
इस टैबलेट को ग्रे कलर और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। इस फोन में सेंसर के रूप में कंपास और जायरोस्कोप और एक्सीलरोमीटर जैसे सेंसर है। चार स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
Read More: